पंजाब में फिर एक साथ आईं 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय

दोआबा न्यूजलाईन

पंजाब: प्रदेश में इस महीने फिर एक बार तीन छुट्टियां एक साथ आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने 15 और 16 नवंबर को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें कि कल 15 नवंबर को सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती है। जिसके चलते इस दिन पंजाब, चंडीगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में आधिकारिक छुट्टी रहेगी।

इसके साथ ही 16 नवंबर को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहादत दिवस है, जिसके चलते पंजाब सरकार ने 16 नवंबर को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं 17 को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है। जिसके चलते पंजाब में 3 दिन स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। ऐसे में 15 से 17 नवंबर तक 3 दिन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। अब सरकारी दायरों में 3 दिन तक कोई सरकारी कामकाज नहीं होगा।

Related posts

हिमाचल के बनखंडी में हादसे का शिकार हुआ श्रद्धालुओं से भरा पिकउप ट्रक, 1 महिला की मौत

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने KBC में जीते 50 लाख रु, बाढ़ पीड़ितों के नाम की जीती हुई रकम

पटियाला में भयानक सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौके पर मौत