PSEB ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, जानें कब शुरू हो रहे EXAM

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों की दुविधा को दूर करते हुए 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार यह परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी। जिसका नोटिफिकेशन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। साथ ही स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी गठित किया गया है। जहां पर स्टूडेंट्स को एग्जाम सम्बन्धी अपने हर सवाल का जवाब मिलेगा।

डेटशीट के अनुसार कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 7 मार्च तक करवाई जाएंगी। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल तक होगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से है। बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थी अपनी डेटशीट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर देख सकते हैं।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

GNA यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हास्पिटैलिटी ने ग्रैंड हिमाचली धाम कार्यक्रम का किया आयोजन