पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन की एचएमवी यूनिट ने किया विरोध प्रदर्शन

दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब: हंस राज महिला महा विद्यालय के एचएमवी यूनिट (पीसीसीटीयू) की ओर से डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली तथा प्रिंसिपल की ओर से कॉलेज को ऑटोनोमस संस्था बनाए जाने की कोशिश को लेकर कॉलेज के अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है। इसलिए कॉलेज के सभी अध्यापकों की ओर से काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की गई।

ऑटोनोमस बनाने की कोशिश कारण डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट के विरुद्ध रोष की भावना इसलिए भी है क्योंकि इस बारे में एचएमवी यूनिट के ओहदेदारों की ओर से बारबार डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी से इस बाबत मीटिंग की मांग की गई परन्तु इस मांग को नज़रअंदाज़ किया गया।

वहीं यूनिट के ओहदेदारों ने आज यह ऐलान किया कि यदि मैनेजमेंट की कोशिश जारी रही और उन्होंने अपना फैसला न बदला तो पीसीसीटीयू के निर्देश में इस संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों में पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के आठ सरकारी कॉलेजों को ऑटोनोमस बनाने की कार्यवाही शुरू की गई थी परन्तु हर तरफ से हुई विरोधता के कारण सरकार को अपना यह फैसला वापिस लेना पड़ा था।

Related posts

जालंधर में कल इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, पढ़ें पूरी खबर…

श्री बाबा नंद जी के बरसी समागम पर 24-28 अगस्त के बीच श्री नानकसर रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें, देखें List…

कमिश्नरेट पुलिस ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम तहत काबू किए 5 तस्कर, 220 ग्राम हेरोइन बरामद