पटियाला में धूं-धूं कर चली प्राइवेट AC बस, सवारियां सुरक्षित, बड़ा हादसा होने से टला

दोआबा न्यूज़लाइन

पटियालाः पंजाब के पटियाला से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पटियाला-संगरूर सड़क पर गांव चन्नों के एक प्राइवेट कंपनी ऑर्बिट की चलती बस में आग लग गई। घटना के दौरान बस में 20 से 25 सवारियां मौजूद थी। हालांकि सभी सवारियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद देखते ही पूरी बस आग की चपेट में आग गई। घटना में पूरी बस जलकर खाक हो गई है।

हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें आप देख सकते हैं कि जलती बस में से आग के बड़े गोले और काला धुआं तेजी से उठता दिख रहा है। घटना में बस का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है। हादसे की वजह फिलहाल बस में तकनीकी खराबी बताई जा रही है।

वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

Related posts

रेलवे द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए अमृतसर-मडगांव के बीच चलाई सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ईमानदारी का उत्कृष्ट उदाहरण देते हुए रेलकर्मी ने यात्री का खोया हैंडबैग लौटाया

Breaking News: बड़ा ट्रेन हादसा, हाथियों के झुंड से टकराई यात्री ट्रेन, इंजन समेत 5 डिब्बे पटरी से उतरे