राष्ट्रपति मुर्मु ने गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर लोगों को दी शुभकामनाएं

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु नानक देव की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेषकर हमारे सिख भाईयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

राष्ट्रपति ने कहा कि यह अवसर हमें गुरु नानक देव जी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने और एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में बढ़ने को प्रेरित करता है। गुरु नानक देव के संदेश हमें सिखाते हैं कि सत्य, न्याय और करुणा पर आधारित जीवन ही सफलता का सच्चा मापदंड है। उनकी शिक्षाएं एक ईश्वर और मानव समानता पर ज़ोर देती हैं। वे हमें सत्यनिष्ठा से जीने और एक-दूसरे के साथ अपने संसाधन साझा करने को प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर आईए हम गुरु नानक देव जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और अधिक शांतिपूर्ण तथा समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करें।

Related posts

Daily Horoscope: मेष से मीन राशि वाले शनिदेव महाराज की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

राष्ट्रपति ने हैदराबाद में लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

क्रिसमस पर्व को लेकर जालंधर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, प्रभु यीशु के नारों से गूंजा शहर