6 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष प्रस्तुत किए परिचय पत्र

दिल्ली: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आज 28 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां 6 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए। इस समारोह में राष्ट्रपति ने आयरलैंड, बोस्निया और हर्जेगोविना, आर्मेनिया, मलेशिया, माली और मार्शल द्वीप समूह के राजदूत/उच्चायुक्त का परिचय पत्र स्वीकार किया। जिन लोगों ने अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया उनके नाम और देश के नाम निचे दिए गए हैं:-

1. केविन केली, आयरलैंड के राजदूत

2.हारिस ह्र्ले, बोस्निया और हर्जेगोविना के राजदूत

3.वाहगन अफ़ियान, आर्मेनिया के राजदूत

4.मुज़फ़्फ़र शाह बिन मुस्तफ़ा, मलेशिया के उच्चायुक्त

5.ब्रिगेडियर जनरल फेलिक्स डायलो, माली के राजदूत

6.अलेक्जेंडर कार्टर बिंग, मार्शल द्वीप के राजदूत

Related posts

दिल्ली के करोल बाग इलाके में गिरी 3 मंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी

मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 70 पार के हर बुजुर्ग को मिलेगा 5 लाख तक FREE इलाज

भगवान वाल्मीकी जी के प्रकटोत्सव को समर्पित शोभा यात्रा के लिए उचित प्रबंध करने की घोषणा की