राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर अर्पित की उन्हें पुष्पांजलि

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। वहीं राष्ट्रपति के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मुखर्जी को महान राजनेता और विद्वान बताया।

PM मोदी Post

प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दशकों तक अपने सार्वजनिक जीवन में पूरे समर्पण के साथ देश की सेवा की। उन्‍होंने कहा कि श्री मुखर्जी के विचारों की स्‍पष्‍टता ने हर कदम पर देश के लोकतंत्र को समृद्ध किया।

वहीं इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गृह मंत्री शाह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिवंगत नेता के लोकसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की।

गृह मंत्री अमित शाह Post

उन्होंने पोस्ट सांझा करते हुए कहा कि संविधान की गहरी समझ ने प्रणव मुखर्जी के सार्वजनिक पदों पर कार्यकाल को परिभाषित किया। शाह ने यह भी कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का जीवन और कार्य देश की लोकतांत्रिक यात्रा को प्रेरित करते रहेंगे।

Related posts

डॉ. जसबीर कुमार को पतारा मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई

पंजाब के CM भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल का आज होने वाला जालंधर दौरा रद्द, पढें खबर…

आतिशी मामले में दिल्ली विधानसभा का CP जालंधर सहित 3 अफसरों को नोटिस, पढ़ें खबर…