वेस्ट में लगा सियासी अखाड़ा, आप नेताओं के खिलाफ सबूत लेकर पहुंचे शीतल अंगुराल, हुए भावुक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर(पूजा मेहरा) : जालंधर वेस्ट में वीरवार को सियासी अखाड़ा लगा। शीतल अंगुराल और पंजाब सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगा रहे है। आज बाबू जगजीवन राम चौक पर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने एक पेन ड्राइव दिखाकर शहर के अन्य विधायकों पर आरोप लगाए। अंगुराल ने सबसे पहले अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी मंच पर रखी। सीएम मान का आधा घंटा इंतजार किया। लेकिन मान नहीं पहुंचे, इसके बाद करीब 2:45 बजे अंगुराल ने लोगों को संबोधित किया और पेन ड्राइव में रिकॉर्ड ऑडियो के बारे में जानकारी दी।

शीतल अंगुराल ने कहा कि मुख्यमंत्री सीएम मान, आप सिर्फ एक वोट की खातिर मुझ पर और मेरे समर्थकों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। आप मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आप अपने बारे में नहीं बोल रहे हैं कि जालंधर में आपने जिन लोगों को बैठाया है, वे लूटपाट कर रहे हैं। यह मेरा निजी मामला नहीं है। इस दौरान शीतल अंगुराल भावुक होकर रो भी पड़े। आगे उन्होंने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि इस ऑडियो पर क्या कार्रवाई करोगे। जालंधर की जनता पूछ रही है कि आप चोरों के साथ हो। मुख्यमंत्री तक ये गिफ्ट (पैन ड्राइव) पहुंचाउंगा। मैं आने को तैयार हूं, कि ये ऑडियो कहां आकर देनी है। इस दौरान शीतल के समर्थको ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related posts

Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

Jalandhar: पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) ने निकाला कैंडल मार्च