त्योहारी सीजन पर पुलिस ने की सख्ती, मॉडल हाउस में पुलिस ने काटे चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: त्योहारी सीजन के चलते जालंधर पुलिस ने शहर में सख्ती की है। इस कड़ी में शहर के मॉडल हाउस माता रानी चौक के बाहर थाना भार्गव कैंप की पुलिस नाका लगाया। एसीपी वेस्ट की तरफ से पुलिस ने अपनी पूरी टीम के साथ कई गाड़ियों के चालान काटे और कई गाड़ियों को बॉन्ड भी किया।

वहीं एसीपी वेस्ट का कहना है कि त्योहारी सीजन आने के कारण यह पहल की गई है, इस दौरान जिस भी वाहन मालिक के पास कागजात नहीं होंगे, उनके वाहन को बांड कर दिया गया और कुछ का चालान भी किया गया। उन्होंने कहा कि और किसी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी की सिफारिश नहीं चलेगी।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के परिणाम एक बार फिर चमके, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने हासिल की शानदार उपलब्धि

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, बीते कल एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी

संस्कृति KMV स्कूली के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में पाए बेहतरीन परिणाम, विद्यालय में खुशी की लहर