त्योहारी सीजन पर पुलिस ने की सख्ती, मॉडल हाउस में पुलिस ने काटे चालान

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: त्योहारी सीजन के चलते जालंधर पुलिस ने शहर में सख्ती की है। इस कड़ी में शहर के मॉडल हाउस माता रानी चौक के बाहर थाना भार्गव कैंप की पुलिस नाका लगाया। एसीपी वेस्ट की तरफ से पुलिस ने अपनी पूरी टीम के साथ कई गाड़ियों के चालान काटे और कई गाड़ियों को बॉन्ड भी किया।

वहीं एसीपी वेस्ट का कहना है कि त्योहारी सीजन आने के कारण यह पहल की गई है, इस दौरान जिस भी वाहन मालिक के पास कागजात नहीं होंगे, उनके वाहन को बांड कर दिया गया और कुछ का चालान भी किया गया। उन्होंने कहा कि और किसी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी की सिफारिश नहीं चलेगी।

Related posts

फिर वर्दी हुई दागदार, पंजाब महिला आयोग ने SSP जालंधर को भेजा नोटिस, SHO भूषण मामले में की जल्द कार्रवाई की मांग

जालंधर प्रशासन ने की 56 सड़क हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स की पहचान, DC ने तत्काल सुधार के दिए आदेश

विक्टर फोर्जिंग्स कंपनी ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए DC को भेंट की 1 लाख की सहायता राशि