भोगपुर थाने की पुलिस ने लड़ाई-झगड़े के मामले में भगोड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर : भगोड़े अपराधियों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत थाना भोगपुर की पुलिस टीम ने लड़ाई-झगड़े के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह मुख्य अधिकारी थाना भोगपुर ने बताया कि एएसआई करनैल सिंह, थाना भोगपुर ने मुकदमा नंबर 145 दिनांक 23.08.19 दर्ज करवाकर 323,324,148,149: नलपत ग्रामीण में जमीन का नुकसान के तहत प्रतीक गुप्ता, जेएमआईसी, जालंधर की अदालत में दिनांक 18.04.25 को आरोपी साहिल सिद्धू उर्फ ​​तुंगी निवासी गांव जल्लोवाल, थाना भोगपुर जो कि पी.ओ. के तहत भगोड़ा घोषित था। 299, को 16.06.25 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Related posts

जालंधर पुलिस ने 32 हॉटस्पॉट पर चलाया तलाशी अभियान, NDPS के कुल 11 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आदमपुर से काबू किया 1 तस्कर, 200 ग्राम हेरोइन और 1 मोटरसाइकिल बरामद

जालंधर-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर रेस लगाते युवकों की बाइक आपस में टकराई, 4 नीग्रो सहित 6 घायल