थाना आदमपुर की पुलिस ने 2 चोर किये काबू, पढ़ें


दोआबा न्यूज़लाईन (आदमपुर,क्राइम)

थाना आदमपुर की पुलिस ने 2 चोरों को काबू किया है। दोनों से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा नंबर 27 तिथि 379,411,34 NDPS ACT थाना आदमपुर दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी देते हुए आदमपुर SP सुमित सूद ने कहा कि दिनांक 23.02.2024 को एएसआई जंग बहादुर को सूचना मिली कि सौरव उर्फ सोबा पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खुर्दपुर और संदीप कुमार उर्फ सोना पुत्र योगेश कुमार निवासी खुर्दपुर को काबू किया है।

आगे SP ने बताया कि यह दोनों पुराने चोर है। कुछ दिन पहले भी एक मोटरसाइकिल num PB07AR3953 मारका हीरो स्प्लेंडर प्लस होशियारपुर से चोरी किया था, दोनों इसी मोटरसाइकिल का प्रयोग कर बेचने के लिए जालंधर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में पुलिस पार्टी की तरफ से नाकाबंदी कर दोनों को काबू किया गया। पुलिस द्वारा अदालत में चालान पेश कर रिमांड लिया जायेगा, ताकि कई खुलासे किये जा सके।

Related posts

ड्रग हॉटस्पॉट लखनपाल में हुई बुलडोज़र कार्रबाई, अवैध निर्माण ध्वस्त, 9 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

देशभर के साथ पंजाब में भी दिखा पहलगाम हमले का विरोध, फगवाड़ा में बंद दिखे बाजार

जालंधर : व्यक्ति को गनप्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश, गाड़ी में सवार थे 5 लोग