पंचायत चुनावों के चलते रद्द हुई पुलिस विभाग की छुट्टियां, जारी हुए आदेश

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब में आने वाले दिनों में पंचायती चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार विभाग ने 15 अक्टूबर तक पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्‌टी पर पाबंदी लगा दी है। आदेशों में यह साफ कहा गया है कि केवल विशेष हालातों में छुट्‌टी को मंजूरी दी जाएगी। इस बारे में पुलिस विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। वहीं यह भी कहा गया है कि अगर कोई इन नियमों को तोड़ता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।

बता दें कि राज्य में इस समय 13937 गांव पंचायतें हैं। जिनमें 15 अक्टूबर को चुनाव करवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जानकारी के अनुसार इन चुनावों में पुलिस विभाग के 96 हजार मुलाजिम तैनात किए गए हैं। ताकि चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जा सके। गांवों में माहौल खराब न हो। इसके लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं।

वहीं पंचायत चुनावों के लिए राज्य इलेक्शन कमीशन की तरफ से चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई स्थित अपने कार्यालय एससीओ नंबर 49 में कंट्रोल रूम गठित किया है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए एक स्पेशल नंबर पर शुरू किया है। जहां पर रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे से रात नौ बजे तक लोगों की शिकायतों को सुना जाता है। कंट्रोल रूम पर संपर्क करने के लिए लोगों को लैंडलाइन नंबर 0172- 2771326 पर कॉल करनी होगी। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल