Jalandhar के मॉडल टाउन में स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, मचा हड़कंप

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में बीते दिन पुलिस ने कुछ स्पा सेंटरों पर रेड की है। जानकारी के अनुसार मॉडल टाऊन सब डिवीज़न में बने 20 स्पा सेंटरो में पुलिस द्वारा दबिश दी गई। यह रेड एसीपी मॉडल टाउन रूपदीप कौर की अगुवाई में पुलिस पार्टी द्वारा की गई। इस दौरान सभी स्पा सेंटरों की बारीकी से जाँच की गई और उनके दस्तावेज चेक किए गए। यह रेड उच्च अधिकारियों को मिले इनपुट के के आधार पर पुलिस द्वारा की गई है।

वहीं इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए एसीपी रूपदीप कौर ने कहा कि सब डिविजन मॉडल टाऊन में 20 स्पा सेंटरों में रेड की जा रही है। इस दौरान स्पा सेंटर के संचालकों को थाने बुलाया गया है, जहां उनके सेंटरों के दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की जाएगी। इसके बाद आगे की कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर यह यह कार्रवाई की जा रही है। जांच में स्पा सेंटरों के लाइसेंस चैक किए गए जो सही पाए गए हैं, इस दौरान स्पा सेंटरों को हिदायते दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि स्पा सेंटरों में साफ सुथरा काम किया जाए, यहां कोई भी गलत काम न हो। अगर किसी स्पा सेंटर में गलत एक्टिविटी पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Related posts

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने लोगों के गुम हुए 110 मोबाइल फोन बरामद कर किए जनता के हवाले

DC और पुलिस कमिश्नर ने गांव समराय में चलाए जा रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ दर्ज की FIR

MLA रमन अरोड़ा सहित सैंकड़ों लोगों ने पहलगाम आंतकवादी हमले में शहीद लोगों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि