पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान, लोगों की ली तलाशी, वाहनों को भी किया चेक

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर की सुरक्षा को देखते हुए जालंधर के कई सार्वजनिक स्थलों की चेकिंग की गई। इस दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने शुक्रवार दोपहर को सिटी रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में पुलिस ने स्टेशन में शकि व्यक्तियों को रोककर उनके बैग की तलाशी ली गई। वहीं डॉग स्क्वॉड ने भी लोगो की लावारिस वस्तुओं व प्लेटफार्म पर रखें पार्सलों को चेक किया।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन के साथ-साथ प्रमुख चौराहों और बस स्टैंड सहित शहर की एंट्री पॉइंट पर नाकाबंदी कर शक्की व्यक्तियों की तलाशी और आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। वहीं पठानकोट चौक पर जम्मू की तरफ से आने वाले वाहनों की स्पेशल चेकिंग भी की जा रही है। रेरु चौक के नजदीक थाना नंबर 8 की तरफ से पुलिस नाकेबंदी भी की गई है। उन्होंने कहा कि मान योग जालन्धर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के आदेशों पर शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर आज स्टेशन पर चेकिंग की गई है।

Related posts

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी पार्टी: MLA रमन अरोड़ा

Daily Horoscope: जानिए आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत