जालंधर : पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : महानगर में अब कत्लेआम सरेआम देखने को मिल रहा है, ऐसा ही एक मामला बीते दिनों देखने को मिला। जहां 2 पक्षों में खूनी झड़प हुई। इस दौरान 23 साल के युवक मारा गया, जबकि उसके 2 फुफेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान ध्रुव कुमार और सुनील कुमार उर्फ भिंडी के रूप में हुई है। दोनों आरोपी भार्गव कैंप के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किये हथियार भी बरामद कर लिए हैं।दोनों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

जानकारी देते हुए वेस्ट के एसीपी सरवनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि गली में रास्ता देने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर हत्या की गई है। दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिस युवक की हत्या हुई है, उसके साथ हमलावरों का झगड़ा हुआ था। इस मामले में सुलह कराने के लिए वह अपने दोनों फुफेरे भाइयों के साथ आया था। राजीनामा करने गए युवकों में विवाद अचानक बढ़ गया और हमलावरों ने तीनों युवकों पर अटैक कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाकी बचे आरोपियों को तलाश जारी हैं।

Related posts

जालंधर में बोलेरो कार चालक का पंजाब पुलिस ने किया हेलमेट का चालान

Jalandhar: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सेंट्रल और मॉडल टाउन इलाकों में चलाया गया CASO अभियान, 2 FIR दर्ज

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, 90 प्रतिशत नेताओं ने दिया इस्तीफा