जम्मू-कश्मीर में पुलिस और भारतीय सेना ने पकड़े लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी, भारी मात्रा में असला बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई कर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह संयुक्त कार्रवाई 28 मई को शोपियां के बसकुचन इलाके में शुरू किए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गई। सुरक्षाबलों की घेराबंदी और लगातार दबाव के बाद दोनों आतंकियों ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के कब्जे से 2 एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी) और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं ।

Related posts

मुंबई के एक्टिंग स्टूडियो में 20 बच्चों को बनाया बंधक, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार