जम्मू-कश्मीर में पुलिस और भारतीय सेना ने पकड़े लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी, भारी मात्रा में असला बरामद

दोआबा न्यूज़लाइन

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त कार्रवाई कर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है। सुरक्षाबलों ने कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह संयुक्त कार्रवाई 28 मई को शोपियां के बसकुचन इलाके में शुरू किए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गई। सुरक्षाबलों की घेराबंदी और लगातार दबाव के बाद दोनों आतंकियों ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के कब्जे से 2 एके-56 राइफलें, 4 मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी) और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं ।

Related posts

अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुआ पंजाब का श्रद्धालु, ढूंढ़ने में जुटी रेस्क्यू टीमें

जालंधर : 18 वर्षीय लड़की ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त, जानें पूरा मामला

बिलगा पुलिस की “नशे विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, तस्कर से खाली करवाई 30 मरला पंचायती जमीन