चुनावों को लेकर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन, नाकाबंदी के दौरान व्यापारी से बरामद की लाखों की नकदी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। नाकों में पुलिस द्वारा वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। मिली जानकारी के अनुसार स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा एक व्यापारी से लाखों रुपए की नकदी बरामद की गई है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस ने चौक पर एक व्यापारी को रोका और उसकी तलाशी ली। जिसके पास साढ़े 5 लाख रुपए नकदी बरामद हुई। व्यापारी जालंधर के फगवाड़ा गेट का व्यापारी है।

कहा जा रहा है कि पुलिस ने लोकसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत नकदी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि मौके पर व्यापारी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखया गया है।

वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा गेट के व्यापारी का कहना है कि वह अपना कैश बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा है। उसी दौरान पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया। व्यापारी का कहना है कि पुलिस जान बूझकर उसे हरासमैंट कर रही है। व्यापारी ने कहा कि क्या अब लोग अपना पैस बैंकों में जमा भी नहीं करवा सकते। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश