POCO कंपनी कल लॉन्च करेगी नया 4G स्मार्टफोन, सोशल मीडिया पर लॉन्च हुआ टीजर

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/बिज़नेस)

नई दिल्ली: टेक कंपनी POCO ग्लोबल मार्केट में अपना M सीरीज वाला नया सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस फ़ोन को कल यानि 11 जून को लॉन्च कर सकती है। इस फोन का कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर जारी किया है। जिसमें कंपनी ने इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल जारी की है।

बताया जा रहा है कि यह फोन रेडमी 13 4G का रिब्रांड वर्जन है। फोन में 108MP प्रो-ग्रेड डुअल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पोको M6 4G के टीजर में तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और वाइट दिखाए गए हैं। वहीं इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए पोको M6 के टीजर के अनुसार नया 4G स्मार्टफोन पोको M6 दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6GB रैम+128GB स्टोरेज और 8GB रेम+256GB स्टोरेज शामिल है। वहीं फोन के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 129 डॉलर यानी करीब 10,758 रुपए के करीब हो सकती है और टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 149 डॉलर यानी करीब 12,427 रुपए हो सकती है।

POCO M6 के स्पेशल फीचर्स

कैमरा: कंपनी ने पोको M6 में फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा + 2MP मैक्रो लेंस शामिल है, जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP कैमरा मिलेगा है।

रैम और स्टोरेज: पोको M6 में प्रोसेसर को रन करने के लिए मैमोरी एक्सटेंशन के साथ 6GB और 8GB LPDDR4X रैम का ऑप्शन दिया है। वहीं स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB मैमोरी दी गई है।

डिस्प्ले : फोन में 2460x1080MP हाई रेजोल्यूशन वाला फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ये 6.79 इंच का सर्टिफाइड आई-केयर डिस्प्ले IPS LCD पैनल पर बना है और 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है।

प्रोसेसर और OS : मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो G91 अल्ट्रा चिपसेट लगा हुआ है और शाओमी हाइपर OS पर काम करता है।

बैटरी: पोको M6 में 5030mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं कंपनी यह भी दावा कर रही है कि फोन की बैटरी 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद 80% कैपेसिटी के साथ आएगी। बैटरी फुल चार्ज पर 19 दिन तक स्टैंडबाई, 127 घंटे तक म्यूजिक, 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 34 घंटे तक लगातार कॉलिंग की जा सकती है।

वहीं ऊपर दिए गए फीचर्स के आलावा कंपनी ने अपने नए पोको M6 में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा दी है।

Related posts

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग, जानें…

दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार-बंगाल तक दहली धरती, नेपाल में 7.1 तीव्रता से आया Earthquake

एयर कमोडोर साहू ने संभाला तुगलकाबाद बेस रिपेयर डिपो के एयर कमांडिंग ऑफिसर का पदभार