मेहर चंद पॉलिटेक्निक में PM श्री केंद्रीय विद्यालय-1 के छात्रों ने किया दौरा

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कॉलेज मेहर चंद पॉलिटेक्निक में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के लगभग 120 छात्रों ने दौरा किया। उनके साथ उनके शिक्षक दीपक चौहान, राकेश कुमार, मिस अनु बाला, मिस अनुराधा ठाकुर और मिस मुस्कान भी मौजूद थे। प्रारंभ में सभी छात्रों को कॉलेज के सेमिनार हॉल में कॉलेज की गतिविधियों के बारे में बताया गया और एक संबंधित फिल्म भी दिखाई गई। फिर सभी छात्रों को कई समूहों में विभाजित किया गया और परिसर का दौरा कराया गया। जिसमें उन्होंने ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, फार्मेसी ब्लॉक, कार्यशाला, विज्ञान ब्लॉक, छात्र कला गैलरी और सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, ईसीई का दौरा किया। ऑटोमोबाइल और कंप्यूटर विभाग स्टाफ ने छात्रों को विजेता परियोजनाएं और मॉडल भी दिखाए।

अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जगरूप सिंह ने छात्रों को संबोधन किया और उनके करियर चुनने में और भविष्य में पॉलिटेक्निक के रोल को बताया। यह कैम्प्स टूर प्रिंस मदान, विक्रमजीत सिंह, साहिल, रोहित, अमित, मुनीश, सी. अभिषेक और वरिंदर कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने अतिथि स्टाफ को कॉलेज की प्लेटिनम जयंती की एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Related posts

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग