PM मोदी नें आज किया दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन, कश्मीर को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

दोआबा न्यूज़लाइन

श्रीनगर: देश के पीएम नरेंद्र मोदी नें आज जम्मू-कश्मीर वासियों को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी नें आज चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने अंजी ब्रिज और कटरा में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पहली बार अब लोग कटरा से सीधे श्रीनगर की ट्रेन यात्रा हर मौसम में कर पाएंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान कटरा में पीएम मोदी नें जनता को संबोधित करते हुए आतंकवाद, पाकिस्तान और टूरिज्म का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमारे पड़ोस का देश, मानवता का विरोधी, मेलजोल का विरोधी है। वह ऐसा देश है जो गरीब की रोजी-रोटी का भी विरोधी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसी का उदाहरण है। पाकिस्तान ने इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया। लेकिन हमने आज 6 मई को उस पर कयामत बरसा दी है।’

इस दौरान उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजदू रहे।

Related posts

अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुआ पंजाब का श्रद्धालु, ढूंढ़ने में जुटी रेस्क्यू टीमें

जालंधर : SGPC की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर ने विशेष जनरल इजलास बुलाने की मांग रखी

बड़ी खबर: पंजाब सरकार के 2 बड़े मंत्रियों पर गिरी गाज, विपक्षी नेता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ FIR दर्ज