PM मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा

दोआबा न्यूज़लाइन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सिंदूर का पौधा लगाया। यह पौधा उन्हें गुजरात के कच्छ की उन वीरांगना माताओं और बहनों ने उपहार स्वरूप भेंट किया था, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान
अदम्य साहस और देशभक्ति का परिचय दिया था। गुजरात की अपनी हाल की यात्रा का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिंदूर के पौधे का उपहार हमारे देश की नारी शक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।

PM मोदी Tweet :-

इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल ही में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है। यह पौधा हमारे देश की नारी शक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।”

Related posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज प्रदान किए माई भारत-राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

तरनतारन में बजा उपचुनाव का डंका, AAP विधायक के निधन पर खाली हुई थी सीट

पंजाब की AAP पार्टी ने ‘नशा मुक्ति मोर्चा’ के नए पदाधिकारियों का किया ऐलान, देखें List…