PM मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत की वैचारिक और विकास यात्रा में उनके अप्रतिम योगदान का स्‍मरण किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंतिम पायदान पर उपस्थित व्यक्ति के उत्थान से जुड़ा उनका एकात्म मानववाद का दर्शन और अंत्योदय का दृष्टिकोण भारत के विकास मॉडल को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिद्धांत समावेशी विकास और राष्ट्र निर्माण के प्रति सरकार के दृष्टिकोण में पूर्ण रूप से समाहित हैं।

PM मोदी की X पर पोस्ट

पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि भारत माता के महान सपूत और एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। देश को समृद्धि की राह दिखाने वाले उनके राष्ट्रवादी विचार और अंत्योदय के सिद्धांत विकसित भारत के निर्माण में बहुत काम आने वाले हैं।

Related posts

भारत ने नए तरीके से टेस्ट की अग्नि-प्राइम मिसाइल, पहली बार ट्रेन से छोड़ी गई मिसाइल

पंजाब की खाली पड़ी राजयसभा सीट पर चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 6 अक्टूबर से नामांकन शुरू

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर दाना मंडी में धान की खरीद शुरू करवाई