अफ़्रीकी देश घाना की पहली यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर करेंगे चर्चा

दोआबा न्यूज़लाइन

घाना: भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी आज यानि बुधवार को 5 देशों की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सबसे पहले पीएम मोदी अफ्रीकी देश घाना जा रहे हैं। तीन दशक में यह यात्रा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है। बताया जा रहा है कि घाना में PM मोदी राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे और दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक और वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में कई समझौते (MoU) साइन होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत का UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम घाना में लाने के बारे में भी बातचीत होगी, ताकि दोनों देशों में डिजिटल लेन-देन आसान हो सके। इस दौरान मोदी और महामा एक साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। जहां पीएम मोदी घाना की संसद और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। वहीं घाना के राष्ट्रपति महामा द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर भी आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि इस यात्रा से पहले साल 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और साल 1995 में नरसिम्हा राव बतौर PM घाना के दौरे पर पहुंचे थे। दरअसल भारत और घाना अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे के मजबूत समर्थक रहे हैं। दोनों देश गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) के सदस्य हैं और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों में मिलकर काम करते हैं।

Related posts

Breaking News: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में Blast, 10 की मौत और 20 मजदूर झुलसे

5 साल बाद आज शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, शिव भक्तों में खुशी की लहर

भारतीय रक्षा मंत्री ने चीनी समकक्ष से की बैठक, बोले-भारत-चीन सीमा पर स्थाई शांति के लिए जटिल मुद्दों का समाधान जरूरी