PM मोदी ने तीसरी बार भरा नामांकन, BJP के बड़े नेता भी पहुंचे वाराणसी

दोआबा न्यूज़लाईन (राज्य/राजनीति)

वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी के बड़े नेताओं सहित वाराणसी से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
पीएम ने 2 सेट में नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी सुबह दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। जिसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। नामांकन दाखिल करने के बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और वहां सम्मेलन में लोगों को संबोधित किय।

पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता वाराणसी पहुंचे।

Related posts

जालंधर : कांग्रेस ने व्यापारियों के पक्ष में GST विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूंक प्रदर्शन

शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, 90 प्रतिशत नेताओं ने दिया इस्तीफा

लुधियाना: नई लैंड पूलिंग नीति के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, आप सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी