आदमपुर एयरपोर्ट से इस दिन उड़ेगे जहाज, PM करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

दोआबा न्यूज़लाईन (आदमपुर/पंजाब)

आदमपुर : दोआबावासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आदमपुर एयरपोर्ट से 2 मार्च को फ्लाइट्स उड़नी शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर-हिंडन सेक्टर तक की फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। आदमपुर हवाई अड्डे में टर्मिनल पहले ही बनकर तैयार हो चुका है। इस घोषणा के बाद अब प्राइवेट एयरलाइन स्टार एयर(Star Air) की तरफ से टिकट की बुकिंग शुरू करने का इंतजार किया जा रहा है।

इस सबंधी में जानकारी देते हुए सांसद रिंकू ने कहा कि 2 मार्च को स्टार वन कंपनी अपना जहाज लेकर आदमपुर में उतरेगी। इस एयरपोर्ट के चालू हो जाने से जनता को काफी लाभ मिलेगा। NRI’s को भी आने-जाने में सुविधा होगी।

गौरतलब है कि साल 2018 में आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली तक की फ्लाइट शुरू की गई थी। जो साल 2020 तक जारी रही। कोरोना के बाद आदमपुर एयरपोर्ट बंद हो गया और चार साल बीत जाने के बावजूद फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी। इस दौरान सवा सौ करोड़ की लागत से नया पैसेंजर टर्मिनल भी तैयार हो गया।

Related posts

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा के फैंस के लिए Sad News, शूटिंग के दौरान हुए चोटिल

अमृतसर की जगह इस बार दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का जहाज, 4 पंजाबी भी शामिल

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा