फिल्लौर पुलिस ने दुकानों और राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को किया काबू

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशअनुसार बुरे अनसरों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाई विशेष मुहीम तहत एसपी जसरूप कौर बाथ (जाँच) और सरवण सिंह बल डीएसपी, सब डिवीज़न फिल्लौर की अगुवाई में इंस्पेक्टर संजीव कपूर मुख्य अफसर, थाना फिल्लौर की पुलिस पार्टी द्वारा दुकानदारों और राहगीरों से तेजधार हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाली 3 सदस्य गैंग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सरवण सिंह बल ने बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर, मुख्य अफसर थाना फिल्लौर की टीम ने  पिछले दिनों फिल्लौर एरिया में रूप लाला सपुत्र सतपाल निवासी गांव भोजोवाल, थाना लाडोवाल, जिला लुधियाना 17,500 रुपये लूटने वाले तीन व्यक्तियों का सुराग लगाते हुए एक स्पेशल ऑपरेशन दौरान रूप लाला से संदीप सिंह उर्फ़ दीपा सपुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव अश्हूर थान फिल्लौर और दीपक उर्फ़ दीपू पुत्र सुरिंदर पाल निवासी रामगढ थाना फिल्लौर और सुभम सुमन उर्फ़ बिट्टू निवासी मोहल्ला रविसदासपुरा , थाना फिल्लौर, जिला जालंधर को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदद्मा नंबर 60 दिनांक 13 मार्च 2025, 309 (4), 112 बीएनएस थाना फिल्लौर, जालंधर देहात में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  

वहीं प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुभम-सुमन उर्फ़ साबी ने पिछले समय अपने साथियों के साथ मिलकर अकलपुर रोड फिल्लौर में एक कपडे की दुकान के मालिक को तेज धार हथियारों से बुरी तरह घायल करके उसके पास से 10,000 हजार रुपए लूट लिए। जिस आधार पर उसके खिलाफ मुकदद्मा नंबर 310 दिनांक 19-11 -2024 ,धारा  309(3), 310(2), 111, 332(2) थाना फिल्लौर में सुभम को गिरफ्तार किया था, जो 23-1-2025 को जमानत पर बाहर आया था, उसके बाद उसने संदीप सिंह उर्फ़ दीपा और दीपक उर्फ़ दीपू ने अपने और साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया। उक्त दोषियों को 14  मार्च 2025 को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान इन आरोपियों से और भी वारदातें ट्रैस हो सकती हैं।  

Related posts

लायलपुर खालसा कॉलेज में वॉलीबॉल लीग-2025 का हुआ आयोजन

MLA रमन अरोड़ा ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और जिला प्रशासन द्वारा ‘ईट राइट’ मेले का किया उद्घाटन

नशे के विरुद्ध जंग जारी, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ड्रग नेटवर्क को बनाया निशाना, 250 पुलिसकर्मियों के साथ 14 जगहों पर छापेमारी