फगवाड़ा: नवरात्रि के दिनों में माँ बगला मुखी धाम में चोरी, गुलकों से कैश ले फरार हुए चोर

दोआबा न्यूजलाइन

फगवाड़ा: नवरात्रि में जहां एक तरफ मंदिरों में माँ की पूजा अर्चना की जाती है और माँ को श्रद्धा भावना से भेंट चढ़ाई जाती है। वहीं दूसरी तरफ फगवाड़ा में बीती रात नवरात्री के शुभ दिन में चोरों ने माँ बगला मुखी धाम को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार बीती रात चोर मंदिर में आए और पंडित को गन पॉइंट पर लेकर गुलकों से कैश लेकर फरार हो गए।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुजारी ने बताया कि बीती रात मंदिर में चोरों ने धावा बोला और पंडित जी को गन पॉइंट पर रख उन्हें कपडे से बांध दिया और मंदिर कि गुलकों से पैसे चुराकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चोर जाते जाते पंडित जी की घडी और फ़ोन भी साथ ले गए ।
उन्होंने बताया कि नवरात्री के शुभ दिनों में ऐसी वारदातें बड़ी शर्मनाक हैं। उन्होंने अपील की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दे।

Related posts

APJ स्कूल, होशियारपुर रोड में ‘अनुगूँज’ वार्षिक समारोह का भव्य एवं सफल आयोजन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूटपाट की घटनाओं में शामिल 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 12 मोबाइल फोन बरामद

पंजाब में बेकाबू कानून-व्यवस्था पर इंजी.चंदन ने जताई चिंता, राष्ट्रपति शासन लागू करने की उठाई मांग