पंजाब में पेट्रोल-डीज़ल हुआ महंगा

DOABA NEWSLINE BREAKING NEWS

पंजाब : Petrol and diesel become costlier in Punjab गुरूवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया है। इसके इलावा कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी भी वापिस ले ली है। मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया गया है। वैट बढ़ाने से सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। जनता पर महगांई का बोझ डालने के सवाल पर वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि इससे जो आमदनी होगी। वह पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।

सब्सिडी सरकार ने ली वापिस

वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले 7 किलोवाट के ऊपर लोड वाले वाले बिजली उपभोगताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली सब्सिडी दी थी। इसे अब सरकार ने बंद कर दिया है। क्योंकि यह डबल सब्सिडी हो रही थी। लेकिन 300 यूनिट बिजली फ्री जारी रहेगी।

Related posts

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में CM सुक्खू कर रहे प्रचार, भाजपा पर किए शब्दों के वार

अब 500 गज तक के प्लॉट की बगैर NOC के होगी रजिस्ट्री, नोटिफिकेशन जारी

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश