भगवंत मान के झूठे लारे लोग रह गए कवारे, RTO ऑफिस में ठप्प पड़े काम को लेकर समूची कांग्रेसियों ने फूंका पुतला

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ राजनीति)

(पूजा मेहरा) : जालंधर में कांग्रेसी नेताओं द्वारा RTO के बाहर पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला प्रधान व सेंट्रल हलके से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने की। इस दौरान कांग्रेसियो ने हाय-हाय के नारे लगाए और पंजाब सरकार का पिट-सियापा भी किया।

इस मौके पर बेरी ने कहा कि जिले में आरटीओ का काम पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। जिससे जिले के लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। पिछले काफी समय से लोग न तो अपनी आरसी बनवा पा रहे हैं और न ही आरटीओ से संबंधित अपना कोई भी काम पूरा करवा पा रहे हैं। जिले की पेंडेंसी 20 हजार से पार जा चुकी है। सरकार का बहुत बुरा हाल है। जनता को काम के नाम पर लारे ही मिल रहे है। जिसके कारण लोगों का विश्वास सरकार से उठता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा बोला की अगर 10 दिन के अंदर समस्या का हल नहीं निकला तो आने वाले समय में धरने दिए जाएंगे।

इस दौरान परमजोत सिंह (शेरी चड्ढा) पूर्व पार्षद सीनियर उपप्रधान जिला कांग्रेस, पूर्व पार्षद जसलीन सेठी, प्रेमनाथ दकोहा, राजेश जिंदल, नरेश वर्मा, रविंद्र सिंह लाडी, गुरजीत सिंह काहलो, जगजीत सिंह, संजू अरोड़ा, जगदीश दकोहा, विजय दकोहा, पूर्व पार्षद जगदीश समराई, संजू अरोड़ा, भारत भूषण, मदन लाल नाहर, रजनी बाला, बलवीर कौर, हुसैन लाल मोती, राजू, अभियंता, अमन धन्नों वाली, विशंभर कुमार सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

उज्जैन में राष्ट्रपति ने बढ़ाई सफाई मित्र सम्मेलन की शोभा

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी