जालंधर की ईदगाहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर में आज ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों पर जाकर नमाज अदा की। बातचीत के दौरान मुस्लिम समुदाय के नेता ने बताया कि आज पूरे भारत के लोगों के बीच प्यार बांटने का दिन है और मुस्लिम समुदाय इस दिन को बहुत प्यार और विनम्रता के साथ मनाता है।

इस के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन हर धर्म के लोग ईदगाह पर आकर ईद की बधाई देते हैं। लेकिन इस बार कोई भी राजनीतिक व्यक्ति ईदगाह में शामिल होने नहीं आया, जो बहुत ही अफसोस की बात है।

Related posts

जालंधर देहात पुलिस ने उपमंडल शाहकोट के सतलुज किनारे लगते क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों को किया जागरूक

जालंधर: भारी बारिश के चलते गिरा करीब 100 साल पुराना मकान, 2 वाहन क्षतिग्रस्त

मानव सहयोग स्कूल में “छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा’ विषय पर कार्यशाला आयोजित