जालंधर की ईदगाहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर में आज ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों पर जाकर नमाज अदा की। बातचीत के दौरान मुस्लिम समुदाय के नेता ने बताया कि आज पूरे भारत के लोगों के बीच प्यार बांटने का दिन है और मुस्लिम समुदाय इस दिन को बहुत प्यार और विनम्रता के साथ मनाता है।

इस के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन हर धर्म के लोग ईदगाह पर आकर ईद की बधाई देते हैं। लेकिन इस बार कोई भी राजनीतिक व्यक्ति ईदगाह में शामिल होने नहीं आया, जो बहुत ही अफसोस की बात है।

Related posts

मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावितों के लिए पहुंचाई राहत सामग्री

जिला प्रशासन अब स्कूली विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता और डिजिटल धोखाधड़ी से बचने की देगा ट्रेनिंग

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक यात्रा का आयोजन, श्री वाल्मीकि तीर्थ अमृतसर जाएंगी 500 बसें