कपूरथला के सिविल अस्पताल में सिस्टम डाउन के चलते मरीज परेशान, नहीं कट रही इलाज के लिए पर्ची

दोआबा न्यूज़लाईन (कपूरथला/स्वास्थ्य/पंजाब)

कपूरथला: पंजाब के कपूरथला के सिविल अस्पताल में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की सुबह से लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिस्टम डाउन की बात कही जा रही है। जिसके चलते मरीजों की पर्ची नहीं रही और वे सिस्टम के सही होने के इंतजार में सुबह से लाइनों में खड़े हैं। सिस्टम डाउन होने के चलते सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है यह सिस्टम कपूरथला के अस्पताल में ही नहीं बल्कि पंजाब में ही डाउन है। जिसके चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिस्टम पूरे पंजाब में ठप चल रहा है। कपूरथला सिविल की स्थिति को देखा जाए तो दूर गांवों से आए सैकड़ों मरीज सुबह से लाइन में लगकर अपनी पर्ची कटवाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सिस्टम डाउन होने की वजह से पर्ची नहीं बन रही है। यह भी बता दें कि अगर पर्ची बनेगी तभी मरीज संबंधित डॉक्टर के पास जाकर अपना उपचार करवा सकते हैं। जबकि यहां सिस्टम डाउन के चलते मरीज भरी गर्मी में लंबी कतारों में लगे हुए हैं।

Related posts

बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा नया मेडिकल स्टोर बनाकर जनता को किया समर्पित

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक्शन में पंजाब सरकार, CM मान ने सील करवाए बॉर्डर

पंजाब में कल सरकारी बसों का रहेगा चक्का जाम, कर्मचारी यूनियनों ने किया बड़ा ऐलान