दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर के पटेल अस्पताल ने मेडट्रॉनिक के सहयोग से निम-रिस्पांस® 3.0 और निम-न्यूरो ® 3.0 नर्व मॉनिटरिंग सिस्टम का शुभारंभ किया है। यह अत्याधुनिक तकनीक जटिल सर्जरी के दौरान मोटर नर्व की पहचान, पुष्टि और लगातार मॉनिटरिंग में सर्जनों की सहायता करती है, जिससे नर्व डैमेज का जोखिम कम होता है। इस प्रणाली का उद्घाटन डॉ. शामित चोपड़ा, डायरेक्टर एवं हेड एंड नेक सर्जन, डॉ. रमणदीप कौर, स्कल बेस एवं ईएनटी सर्जन और डॉ. मनबचन सिंह बेदी, न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन सर्जन द्वारा किया गया।
निम® सिस्टम पिछले दो दशकों से विश्वभर में सुरक्षित सर्जरी सुनिश्चित करने में सहायक रहे हैं। ये कई मांसपेशियों से ईएमजी सिग्नल मॉनिटर करते हैं और नर्व फंक्शन में बदलाव होने पर रियल-टाइम ऑडियो–विजुअल अलर्ट देते हैं-जिससे ईएनटी, हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी, स्कल बेस, ब्रेन, स्पाइन और अन्य नाजुक सर्जरी में चोट का जोखिम कम होता है।
सिस्टम की मुख्य विशेषताएं
निम-रिस्पांस® 3.0: 4 चैनल मॉनिटरिंग- ईएनटी, थायराइड, स्कल बेस और हेड एंड नेक सर्जरी के लिए उपयुक्त है।
निम-न्यूरो® 3.0: 8 चैनल मॉनिटरिंग-जटिल न्यूरोलॉजी और स्कल बेस मामलों जैसे एकूस्टिक व ग्लोमस ट्यूमर हटाने में सहायक।
इंट्यूटिव टचस्क्रीन, आर्टिफैक्ट डिटेक्शन, माइक्रोस्कोप ओवरले कंपैटिबिलिटी, एपीएस® रियल-टाइम मॉनिटरिंग, स्टीम बर इंटीग्रेशन और कस्टमाइज्ड सेटिंग्स।
कैसे काम करता है
सर्जरी के दौरान टारगेट मसल्स में लगाए गए इलेक्ट्रोड ईएमजी सिग्नल सिस्टम तक भेजते हैं, जिससे नर्व की निरंतर मॉनिटरिंग होती रहती है। सर्जन स्टिमुलेटिंग प्रोब की मदद से नर्व की सटीक पहचान भी करते हैं। किसी भी तरह की नर्व की जलन या एक्टिवेशन पर सिस्टम तुरंत अलर्ट देता है- जिससे नर्व को नुकसान होने से रोका जा सकता है।
जटिल सर्जरी में नर्व अक्सर दिखाई नहीं देती- एनाटॉमिकल बदलाव, ट्यूमर या पुरानी सर्जरी के कारण। नर्व डैमेज से चेहरे की लकवा, वोकल कॉर्ड पैरालिसिस, निगलने में कठिनाई या लंबे समय तक अक्षमता जैसी समस्याएं हो सकती हैं। निम® सिस्टम नर्व की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बेहतर सर्जिकल परिणाम सुनिश्चित करते हैं।
वहीं डॉ. चोपड़ा ने हेड एंड नेक कैंसर सर्जरी में इस सिस्टम की अहमियत पर जोर दिया, जहां नर्व संरक्षण का सीधा प्रभाव बोलने, निगलने और चेहरे की गतिविधियों पर पड़ता है। इसके साथ ही डॉ. बेदी ने ब्रेन और स्पाइन सर्जरी में बढ़ी हुई सुरक्षा और सर्जन के आत्मविश्वास को महत्वपूर्ण बताया।
इसके साथ ही निम® नर्व मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ, पटेल अस्पताल उन्नत सर्जिकल तकनीकों में उत्तर भारत के अग्रणी संस्थानों में अपनी स्थिति और मजबूत करता है।