दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर के पठानकोट चौक के पास हाईवे पर आज भारी हंगामा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि पठानकोट चौक के पास एक टूरिस्ट बस अचानक खराब होने के चलते बीच रास्ते रुक गई। वहीं बस के खराब होने के चलते बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर से बहसबाजी और मारपीट की। इसके साथ ही यात्रियों ने बस में तोड़फोड़ भी की। घटना के चलते हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया। घटना की सूचना ड्राइवर ने पुलिस को दी।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया और सड़क पर लगा जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस जम्मू से दिल्ली जा रही थी। लेकिन जालंधर के पठानकोट चौक पर पहुंचते ही बस अचानक बीच सड़क पर खराब हो गई। बस के अचानक रुकने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया, बस में तोड़फोड़ की और चालक के साथ मारपीट की। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर लगा जाम लग गया, जिससे यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की जांच जारी है। जल्द ही बस में तोड़फोड़ करने और चालक के साथ मारपीट करने वाले यात्रियों की पहचान कर दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।