Paris Olympics-2024: उपराष्ट्रपति ने निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई

दोआबा न्यूज़लाईन

दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलंपिक 2024 में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म  “X”  पर एक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि उनकी जीत से देश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

वहीं उन्होंने मनु भाकर की एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने की असाधारण उपलब्धि की भी सराहना की, जो किसी भारतीय द्वारा अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में आज मंगलवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है। इससे पहले बीते रविवार को भी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया था।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

दिल्ली के करोल बाग इलाके में गिरी 3 मंजिला इमारत, बचाव अभियान जारी

दिल्ली के CM केजरीवाल ने राजयपाल को सौंपा अपना इस्तीफा