पंकज ढींगरा पंजाब प्रदेश के को कन्वीनर नियुक्त

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर /पंजाब)

जालंधर :प्रदेश भाजपा व्यापार सेल के को कन्वीनर पंकज ढींगरा जिन्होंने भाजपा द्वारा दी गई विभिन्न जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है और नकोदर और शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात संगठन को मजबूत किया है। उनकी पार्टी के प्रति सेवाओं को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में दौरे और कार्यक्रमों के लिए पंजाब प्रदेश का को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।इस नियुक्ति पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंकज ढींगरा को हार्दिक बधाईयां दी है।पंकज ढींगरा ने इस जिम्मेवारी के लिए भाजपा हाईकमान का तह दिल से धन्यवाद किया है।

Related posts

जालंधर : मिशन ”वन जज वन प्लांट” अभियान के तहत हरित शपथ दिवस मनाया, सभी न्यायाधीशों ने एक-एक पौधा लगाया

जालंधर: विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा JE, मीटर का लोड बढ़ाने की एवज में मांग रहा था 20 हजार

जालंधर में इस SHO पर बड़ी कार्रवाई, जानें वजह