दोआबा न्यूजलाइन
पाकिस्तान/पंजाब: पिछले दिनों से हो रही भारी ने जहां भारत के पंजाब, हिमाचल सहित कई राज्यों में तबाही मचाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ पडोसी देश पाकिस्तान में भी बारिश के कारण लगतार रावी दरिया में आई बाढ़ से वहां स्थित ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारा और करतारपुर कॉरिडोर बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश और बाढ़ के कारण गुरुद्वारा करतारपुर साहिब काफी हद तक पानी में डूब गया है। जिसके चलते पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में प्रवेश करने और गुरुद्वारे की सभी धार्मिक गतिविधियों को हालत सामान्य होने तक स्थगित कर दिया गया है। सीमापार सूत्रों के अनुसार गत रात पाकिस्तान में भी रावी दरिया के पानी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के मुख्य ईमारत सहित लंगर घर, जोड़ा घर, प्रदर्शनी हाल आदि में भी 4 से 5 फुट तक पानी भर गया। जिससे गुरुद्वारा प्रबंधकों ने पाकिस्तान की सरकार से मदद की गुहार लगाई है।