दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने रही है, जहां निजी शिक्षण संस्थान के मालिक को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में नई बारादरी थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 (रास्ता रोकना) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत केस दर्ज किया है।
स्कूल के मालिक ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि वह 26 अप्रैल को शिकायत लेकर सीपी दफ्तर आया था। दोपहर को जब उसकी कार गेट नंबर 4 से बाहर निकली तो अपने साथियों के साथ खड़े होकर उसकी कार रुकवा ली। और कहा कि अगर उसने एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। दोनों के बीच स्कूल डील को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मामला पुलिस के पास पंहुचा।
जांच के दौरान एडीसीपी ने बताया कि उन्होंने स्कूल की डील की रकम ले ली थी और शिकायतकर्ता को परेशान कर रहे थे कि उन्होंने स्कूल को लीज पर दे दिया है। जांच के दौरान कोई लीज नहीं दिखाई गई। हालांकि शिकायतकर्ता ने स्कूल खरीदने के लिए किए गए भुगतान का ब्योरा पुलिस को दिया था।