नए साल 2025 के पहले दिन आम जनता को मिली बड़ी राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई गिरावट

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: नए साल के पहले महीने के पहले ही दिन LPG सिलेंडर की कीमत में हुई कमी से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। हालांकि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। आज 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर की कीमत 14.50 रुपये कम हो गई है। बता दें कि ये कमी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं ऑयल कंपनियां द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गई कमी के बाद 1 जनवरी 2025 से राजधानी दिल्ली में 19 kg कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1804 रुपये हो गए, जो पहले दाम 1818.50 रुपये थे। वहीं ताजा कटौती के बाद अब मुंबई में 19 kg कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम गिरकर 1,756 हो गए हैं। वहीं अगर बात करें कोलकाता की तो वहां कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम होकर 1,911 रुपये हो गए हैं। जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1,966 रुपये का हो गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related posts

PM नरेंद्र मोदी कल दिल्ली में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

श्रीनगर में खराब मौसम के चलते टर्बुलेंस के कारण इंडिगो के विमान की करवानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, विमान का अगला हिस्सा टूटा

AAP सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली में मिला इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल