बैसाखी पर रेलवे ने फिरोजपुर कैंट-हुसैनीवाला के बीच चलाई 6 जोड़ी शहीदी मेला स्पेशल ट्रेनें

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: हुसैनीवाला में सतलुज ब्रिज के पास हर वर्ष वैसाखी मेला आयोजित किया जाता है, जिसके अवसर पर रेलवे द्वारा हर वर्ष की तरह रेलयात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 13 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर कैंट और हुसैनीवाला के बीच 6 जोड़ी शहीदी मेला स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:- फिरोजपुर कैंट और हुसैनीवाला के बीच शहीदी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 1 अप सुबह 09:00 बजे, 3 अप सुबह 10:30 बजे, 5 अप सुबह 11:55 बजे, 7 अप दोपहर 13:50 बजे, 9 अप दोपहर 15:30 बजे तथा 11 अप शाम 17:00 बजे चलाई जाएगी।

वहीं यह ट्रेनें वापसी में हुसैनीवाला और फिरोजपुर कैंट के बीच शहीदी मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 2 Dn सुबह 09:40 बजे, 4 Dn सुबह 11:10 बजे, 6 Dn दोपहर 12:45 बजे, 8 Dn दोपहर 14:40 बजे, 10 Dn शाम 16:20 बजे तथा 12 Dn शाम 18:00 बजे चलाई जाएगी। ये रेलगाड़ियाँ मार्ग में फिरोजपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Related posts

Daily Horoscope : शनिवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

पंजाबी सूफी गायक और लोकसभा सांसद हंसराज की पत्नी की अंतिम अरदास, CM मान सहित कई बड़ी हस्तियां श्रद्धांजलि देने पहुंची

श्री सिद्ध शक्तिपीठ माँ त्रिपुरमालिनी के सालाना मेले पर नतमस्तक होने पहुंचे श्रद्धालु, फूलों से सजा माँ का दरबार