जालंधर : नूरमहल की पुलिस ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति को किया काबू, बसों से तेल भी करता था चोरी

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

(पूजा मेहरा) जालंधर देहात के थाना नूरमहल की पुलिस ने रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।

जानकारी देते हुए कुलविंदर सिंह विर्क, उप पुलिस कप्तान, सब-डिवीजन नकोदर ने बताया कि दिनांक 17/18-5-24 को सतलुज ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की बस का ड्राइवर हरविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव बुलंदपुरी पुलिस स्टेशन मेहतपुर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि रात के समय एसआई जगजीत सिंह 256/एचपीआर द्वारा कार्रवाई करते हुए भूपिंदर सिंह भिंदा पुत्र जसवन्त सिंह निवासी गांव चीमा खुर्द द्वारा एक मोटरसाइकिल के साथ उनकी बस से तेल चोरी किया जा रहा था। बिना नंबर प्लेट वाली पल्टिना को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की डीजल कैन बरामद की गई और मुकदमा नंबर 40 दिनांक 18.05.2024 व/या 379 आईपीसी दर्ज कर आगे की जांच की गई। आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।।

Related posts

राहुल गाँधी को “आतंकी” कहने के बयान पर बुरे फंसे रवनीत बिट्टू, FIR दर्ज

चंडीगढ़ के पूर्व IAS के घर पर ED की Raid, करोडों का कैश और ज्वेलरी बरामद

पंजाब की AAP सरकार हर मुद्दे पर रही विफल: राजिंदर बेरी