अब वेस्ट बनेगा बेस्ट, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने इलाके का किया दौरा

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने निगम कमिश्नर गौतम जैन तथा अन्य अधिकारियों के साथ जालंधर वेस्ट का दौरा किया। इस दौरान निगम अधिकारियों को इलाके के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया गया। जहां समस्याओं को मौके पर दिखा कर उनको हल करने के निर्देश दिए गए।

वहीं राजा गार्डन में 32 लाख से बनने वाली गली का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि राजा गार्डन की यह गलियां पिछले काफी समय से न बनने के कारण पूरी तरह टूट चुकी थी जिसके परिणामस्वरूप राजा गार्डन के इस हिस्से में रहने वाले लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश था। मोहिंदर भगत ने कहा कि उन्होंने चुनाव दौरान लोगों से किये वायदे को आज पूरा कर दिया है। भगत ने लोगों से कहा कि वह थोड़ा सा धैर्य रखें उनकी हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में लगातार पंजाब का विकास हो रहा है। जालंधर वेस्ट के विकास के लिए आप लोगों के साथ की आवश्यकता है। इस तरह हम सब मिलकर अपने इलाके को समस्याओं से मुक्त करवाकर वेस्ट को बेस्ट बनाएंगे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, कमिश्नर गौतम जैन, आतम बबलू , डॉ छब्बरा, प्रदीप खुल्लर, प्रिंस सिंह, परमिंदर कुमार एवं अन्य इलाका निवासी मौजूद रहे।

Related posts

विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

‘चेतना’ प्रोजेक्ट’ द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही ‘लाइफ सेविंग स्किल्स’ की ट्रेनिंग