JALANDHAR : ट्रांसपोर्टर्स और ट्रक चालकों के बाद अब “हिट एंड रन” के खिलाफ सड़कों पर उतरे टैक्सी चालक

पीएपी चौक पर किया धरना प्रदर्शन

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर: (सतपाल शर्मा) ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक के बाद अब टैक्सी चालक भी “हिट एंड रन” कानून के विरोध में सड़कों पर आ गए हैं। आज शनिवार को पीएपी चौक पर आज़ाद टैक्सी यूनियन (पंजाब) ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान टैक्सी चालकों ने मोदी हाय-हाय के नारे भी लगाए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में काले झंडे भी पकड़े हुए थे। प्रदर्शन कर रहे टैक्सी चालकों को पुलिस ने रोका तो दोनों के बीच बहसबाजी भी हुई।

इस बारे में टैक्सी यूनियन के प्रधान का कहना है कि दुर्घटनाएं कोई भी जानबूझकर नहीं करता। हादसे के बाद ड्राइवरों को अक्सर डर होता है कि अगर वे घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रयास करेंगे तो उन्हें लोगों की भीड़ गुस्से में मार डालेगी। उनकी मांग है कि इस कड़े कानून को रद्द किया जाए।

जानें क्या है हिट एंड रन कानून:

हिट एंड रन कानून के अनुसार अब अगर कोई वाहन चलाने वाला किसी व्यक्ति को हिट करके भागने की कोशिश करता है तो दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान कर दिया गया है। अब इस कानून के विरोध में देशभर के सभी गाड़ी चालक और ट्रांसपोर्टर खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं।

Related posts

भाजपा सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने आप MLA रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी पर किए कई खुलासे, पढ़ें पूरी खबर

Jalandhar: जिले में कल लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

अपने ही विधायक के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, MLA रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार