अब 500 गज तक के प्लॉट की बगैर NOC के होगी रजिस्ट्री, नोटिफिकेशन जारी

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए एनओसी मामले में फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब पंजाबभर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय और तहसीलों में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में एनओसी की शर्त खत्म हो चुकी है। वहीं आम जनता भी यहां सरकार के इस फैसले से खुश है। क्योंकि अगर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में एनओसी की शर्त खत्म होगी तो इससे लोगों के पैसे भी बचेंगे और उन्हें सरकारी कार्यालय में होने वाली परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

सरकार द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार अब बिल के पास होने से प्लॉट रजिस्ट्री के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफ़िकेट की जरूरत नहीं है। पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन (संशोधन) एक्ट, 2024 के तहत सूबे में 31 जुलाई, 2024 तक अवैध कॉलोनी में 500 वर्ग गज तक के प्लॉट के लिए पावर ऑफ़ अटॉर्नी, स्टांप पेपर पर बिक्री समझौता, या कोई दूसरा दस्तावेज़ रखने वाले लोगों को जमीन रजिस्ट्री के लिए एनओसी की ज़रूरत नहीं होगी।

वहीं बता दें कि सरकार के इस फैसले से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। आम जनता को NOC के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Related posts

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, नए अध्यक्ष का चुनाव होगा जल्द

किसान आंदोलन से आई बुरी खबर, निराश किसान ने निगला जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटियाला में स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा आर्टिस्ट की हुई मौत, VIDEO वायरल