पंजाब में अब नए पंचों को दिलाई जाएगी शपथ, 19 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

दोआबा न्यूज़लाईन

चंडीगढ़: पंजाब में नए चुने सरपंचों के शपथ लेने के बाद अब पंजाब सरकार द्वारा पंचों का शपथ समारोह करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस महीने की 19 तारीख को पंजाब के सभी पंचों का शपथ ग्रहण समारोह जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रोग्राम में सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे। पंचायत विभाग की तरफ से इस बारे में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस समारोह के दौरान इंतजाम सरपंचों के राज्य स्तरीय शपथ समारोह जैसे होंगे।

हालांकि चार जिलों में विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं। जिसके चलते वहां के पंचों की शपथ नहीं होगी, उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
इन समागमों को करवाने की जिम्मेदारी डीसी निभाएंगे। समागमों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान प्रदेश में कुल 83 हजार पंच चुने गए हैं।

बता दें कि इससे पहले सरपंचों का शपथ समारोह लुधियाना में हुआ था। इसमें करीब 11 हजार सरपंच अपने परिवार सहित शामिल हुए थे। लेकिन पंचों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इतने लोगों के लिए एक साथ इंतजाम करना उचित नहीं है। दूसरा 20 नवंबर को 4 विधान सभा सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में उप चुनाव में भी है। ऐसे में यह प्रोग्राम अब जिला स्तर पर होंगे। इस बार पंजाब में पंचायत चुनाव पार्टी निशान पर नहीं हुए थे। क्योंकि सरकार की तरफ से इस बारे में विधानसभा में पंचायत राज संशोधन बिल पास किया गया था। इसके पीछे सरकार का तर्क था कि गांवों में पार्टीबाजी के चक्कर में नुकसान नहीं होगा।

Related posts

पंजाब में फिर एक साथ आईं 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान और सरकारी कार्यालय

शादी के बंधन में बंधने जा रहा है पंजाब का ये हॉकी खिलाड़ी, जानें कौन है दुल्हनिया…

बड़ी ख़बर : अब बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य, जारी आदेश