जेल में कैदियों पर नजर रखने के लिए अब कर्मचारी पहनेंगे बॉडी वॉर्न कैमरा

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब की जेलों से कई आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ नशाखोरी और मोबाइल फोन के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ रहे है।
इस घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पंजाब पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है। जहां पुलिस जेल स्टाफ के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का इस्तेमाल करेगी। इससे जेल में बंद कैदियों से उनकी बातचीत से लेकर हर चीज पर नजर रखी जा सकेगी। पहले चरण में पुलिस 222 कैमरे खरीदने जा रही है। यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी हो जाएगी। सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रोजेक्ट के कारण जेलों के अंदर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

ऐसे करेगा यह प्रोजेक्ट काम

प्रदेश की कुछ जेलों में जेल कर्मचारियों के लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का पायलट प्रोजेक्ट किया गया था। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। जिसके बाद प्रोजेक्ट पर आगे काम शुरू हो गया है। इससे कैदियों के व्यवहार और दिनचर्या पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही सेल के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। कैमरे लेटेस्ट तकनीक के होंगे। इनकी लाइव रिकॉर्डिंग सीधे कंट्रोल रूम में जाएगी। जहां वरिष्ठ अधिकारी इस चीज पर नजर रखेंगे।

Related posts

पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की होगी नियुक्ति, जनता को मिलेगी सुविधा

जालंधर को मिली पहली महिला पुलिस कमिश्नर, IPS अधिकारी धनप्रीत कौर ने संभाला चार्ज

पंजाब पुलिस का बड़ा Action, 52 बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज, DGP ने बताई वजह