महानगर के पीएपी चौंक पर अब नहीं रुकेंगी बसें : एडीसीपी अमनदीप कौर

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर /शहर)

जालंधर: महानगर के पीएपी चौंक पर अब से सवारी लेने के लिए बसें खड़ी नहीं कर सकेंगें। एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अवैध बस स्टॉप बंद करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी होगी। अब अगर पीएपी चौंक पर बस खड़ी होती है तो नाका इंचार्ज की ही इस वारे में जबाब देही होगी। एडीसीपी अमनदीप कौर ने कहा कि अक्सर देखा जाता है , पीएपी चौंक पर जब बस सवारी लेने के लिए खड़ी होती है, तो उसके पीछे और कई बसें खड़ी हो जाती है जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है। एडीसीपी अमनदीप कौर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग 17 टीमें जीरो टॉलरेंस पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सड़कों और फुटपाथों के किनारों पर अवैध तरीके से कब्जे करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अवैध पार्किंग व गलत तरीके से गाड़ियां खड़ी करने वालों के भी स्टीकर चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कई स्थानों पर बिना नंबर वाली गाड़ियों को इंपाउंड भी किया गया है। एडीसीपी अमनदीप कौर ने अपील करते हुए कहा है कि दुकानदार या फिर कोई भी सड़कों व फुटपाथों पर कब्जे ना करें , ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़कों पर गाड़ियां भी सही तरीके से पार्क करें , ताकि ट्रेफिक जाम की स्थिति न बने और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके।

Related posts

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने व्यापक यातायात अभियान चलाया, वाहनों की जांच के साथ काटे गए चालान

कैबिनेट मंत्री भगत ने स्वतंत्रता सेनानियों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार की दोहराई प्रतिबद्धता

कैबिनेट मंत्री भगत ने जालंधर विकास अथॉरिटी को स्वीकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश