जालंधर में अब Travel एजेंट्स पर गिरेगी गाज, नोटिस जारी

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : ट्रेवेल एजेंट्स की ठग्गी को रोकने के लिए अब पंजाब सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने जिले के 271 ट्रैवल एजेंटों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन ट्रैवल एजेंटों को भेजे गए है, जिन्होंने लाइसेंस खत्म होने के बाद भी रिन्यू नहीं करवाया है। बताते चले कि डीसी ने जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रैवल एजेंटों, इमीग्रेशन कंसल्टेंट के दफ्तरों में दस्तावेजों को चेक करने के आदेश दिए है, ताकि एजेंट्स मासूम लोगों को अपनी ठग्गी का शिकार न बना सके।

इसी कड़ी में डीसी ने जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जब भी किसी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज हो तो तुरंत डिप्टी कमिश्नर दफ्तर को सूचित करना सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ डिप्टी कमिश्नर ने विदेश जाने के इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन किया कि वे इमीग्रेशन के लिए हमेशा कानूनी रास्ता चुनें। क्योकि आपका सही रास्ता आपको अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि विदेश जाने के लिए रजिस्टर्ड इमीग्रेशन कंसल्टेंट से संपर्क करना चाहिए, जिसकी सूची वेबसाइट www.jalandhar.nic.in और www.emigrate.gov.in पर है।

Related posts

लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने सिविल अस्पताल में मनाया कैंसर रोकथाम और जागरूकता दिवस

सरपंच के पति पर गोली चलने का मामला पकड़ता जा रहा तूल, जांच के लिए टीम का किया गठन

जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरमैन बनी राजविंदर कौर थियाड़ा