उत्तर रेलवे ने 2 यूनियनों को मतों के आधार पर प्रदान की मान्यता

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: मान्यता प्राप्त रेलवे यूनियन चुनावों में उत्तर रेलवे में 2 यूनियनों ने सर्वाधिक मत प्राप्त किए। जिसमें पहले स्थान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने 48988 वोट प्राप्त किए, उनका वोट प्रतिशत 39.45 रहा और दूसरे स्थान पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन रही। जिसने 41108 वोट प्राप्त किये और उनका वोट प्रतिशत 33.11 रहा।

Related posts

RTA कार्यालय पर ताला लगाने की बजाय अपराधों पर ताला लगवाएँ भगवंत मान : इंजी. चंदन रखेजा

नगर निगम और पुलिस की नशे के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई, अली मोहल्ले में तस्कर की अवैध संपत्ति ध्वस्त

Breaking: भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार