नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) का आयोजन

दोआबा न्यूजलाईन

फगवाड़ा : North Zone Inter University Football Tournament (Women) organized जीएनए यूनिवर्सिटी में नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट (महिला) का आयोजन 14 नवंबर, 2024 से 19 नवंबर 2024 तक करवाया जा रहा है। जीएनए यूनिवर्सिटी पहले ही दो बार (पुरुष) एआईयू फुटबॉल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन करवा चुकी है, लेकिन महिलाओं का यह एआईयू फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार करने जा रही है। जीएनए उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों से परिसर में आने वाली 24 टीमों के लिए इस आयोजन की मेजबानी करेगी, जिसका समापन 19 नवंबर, 2024 को होगा। उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न 24 विश्वविद्यालयों की लगभग 450 महिला खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में भाग लेंगी। इस भव्य कार्यक्रम में उनके 50 टीम मैनेजर और कोच भी साथ में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय चांसलर गुरदीप सिंह सिहरा, वाइस चांसलर डॉ. हेमंत शर्मा, रजिस्ट्रार कुणाल बैंस, डीन एकेडमिक्स डॉ. मोनिका हंसपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति करेंगे।

Related posts

कपूरथला के प्री-नर्सरी और प्ले-वे स्कूलों पर लगी पाबंदियां, जानें क्यों

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 5,000 रुपए की रिश्वत लेता ASI रंगे हाथों किया काबू

भारत की एक और शर्मनाक हार ,मेलबर्न टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता