10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नितीश कुमार, CM नितीश सहित 26 मंत्रियों ने ली शपथ

दोआबा न्यूज़लाइन

पटना : बिहार के पटना के गाँधी मैदान में आज भव्य शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में आज नितीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस भव्य शपथ समारोह में आज नीतीश कुमार के अलावा सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा सहित एनडीए के सभी दलों के बड़े नेता शामिल हुए।

बता दें कि आज गाँधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली। वहीं 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिनमें बीजेपी कोटे से मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, संजय टाइगर, रमा निषाद, नारायण शाह, सुरेंद्र मेहता, लखेंद्र पासवान, अरुण शंकर प्रसाद और प्रमोद चंद्रवंशी को नई कैबिनेट में जगह मिली।

वहीं एलजेपी (आर) से सुनील कुमार और संजय कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। जबकि एनडीए के साथी ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन नई कैबिनेट में शामिल हुए। जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक कुमार चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, सुनील कुमार और मोहम्मद जमा खान ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा से दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मंत्रिमंडल एक मुस्लिम चेहरा भी शामिल है। जदयू ने जमा खान को फिर मंत्री बनाया है।

इस समारोह के बाद पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी। पीएम मोदी ने समारोह के बाद मंच से गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, यूपी, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं।

Related posts

फिरोजपुर मंडल में आज से चलाया गया स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव, पहले दिन वसूला गया 10 लाख रूपए जुर्माना

जालंधर नाबालिग बच्ची हत्या केस : अंतिम अरदास पर पंजाब सरकार ने मां के लिए किया सरकारी नौकरी का ऐलान

पंजाब के इस जिले के मेयर ने पद ने दिया इस्तीफा, जाने वजह